Financial Education in Hindi | 10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Financial Education in Hindi : दोस्तो आज के समय में बढ़ती महगाई का हमारे दैनिक जीवन पर बहुत प्रभाव बढ़ रहा है जिस दर से महगाई बढ़ रही है उस दर से लोगो की कमाई नहीं बढ़ रही है एसलिए सभी लोगो के पास Financial Education (वित्तीय ज्ञान) होना बहुत जरूरी है पिछले 10 वर्षो मे भारत का घरेलू ऋण और जीडीपी अनुपात 2010 में 9.5% से बढ़कर 2021 में 11.1% हो गया है। इस आर्टिकल मे हम आप को Financial education के साथ साथ 10 महत्वपूर्ण Financial Tips भी देंगे जिससे आप पैसे का सही से उपयोग और Future Planning कर सकते हैं।

Financial Education

यह पोस्ट खासतौर पर उन सभी के लिए है, जिनकी उम्र अभी  20-30 साल के बीच मे है । 20 साल से 30 साल की उम्र एक बहुत खास उम्र होती है। इस उम्र मे ना तो आप बच्चे होते है और ना ही आप बहुत बड़े  होते है ।

वित्तीय ज्ञान क्या है (What is Financial Education?) –

वित्तीय ज्ञान (Financial Education) क्या है यह जानना बहुत जरूरी हैं वित्तीय ज्ञान (Financial Education) का सीधा सा मतलब है अपने पैसो का सही तरीके से इस्तेमाल करना, बेफ़जुल पैसा खर्च करने से बचना, कब और कहा पैसा खर्च करना चाहिए। अक्सर देखा गया है की लोगो की सैलरी महीने के अंत में आती है और पहले ही हफ्ते (Week) में सब पैसा खर्च हो जाता है ये वित्तीय ज्ञान (Financial Education) के अभाव में होता हैं। पैसो का सही Management ही आप का भविष्य तय करती हैं की आप भविष्य में आगे जाएंगे।

Same Money Earn Money

Financial Education क्यो जरूरी हैं ?

यदि आप को अपने Income के अनुसार सभी जरूरतों को पूरा करते हुये भविष्य में आगे बढ़ना हैं तो इसके लिए आप को वित्तीय ज्ञान (Financial Education) का होना बहुत जरूरी हैं, आप कितना भी पैसा क्यो न कमा लें बिना Financial Education के उस पैसे को आप सही से इस्तेमान नहीं कर सकते हैं।

आप ने देखा होगा की गरीब और गरीब बनते जा रहें है वही अमीर और अमीर बनते जा रहे एसका एक ही कारण है ओ है वित्तीय ज्ञान इसलिए आप को Financial Education in Hindi और 10 Best Financial Tips in Hindi को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है।

ज्यातर लोगों मे अक्सर आजीविका की शुरुआत के समय Financial Education (वित्तीय ज्ञान) की कमी होती है और जिसके कारण हम  वित्तीय निर्णय गलत ले लेते है । जिसका अफसोस हमें उम्र बीतने के बाद होता  रहता है ।

Financial Education in Hindi में निम्न मुखय बातों की चर्चा करेंगे-

  • Income
  • Budgeting
  • Financial Planning
  • Saving
  • Money Rule
  • Types Of Income
  • Power Of Compounding

तो मै आपको आज इस पोस्ट मे ऐसे ही 10 बाते बताने जा रही हु, जो आपके फाइनैन्शल समझ को बहुत बढ़ा सकती है और आपको आर्थिक रूप से गलती करने से  बचा  सकती है । तो आईए जानते है वो 10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners जिनका  आपको जरूर पता होना  चाहिए ।

1:  Control over Personal Finance and the right way to Save Money

finance tips

पर्सनल फाइनैन्स का मतलब हैअपने पैसे को सही तरह से संभालना ताकि आप किसी तरह के फाइनैन्स मुश्किल  मे ना फसे और साथ ही अगर पैसे की बचत की सबसे अछे तरीके की बात की जाए , तो पैसे की बचत का सबसे बेहतर तरीका है  “Income – Saving = Expenses”

यानि आमदनी के 10 प्रतिशत हिस्सा जो आप बचत करना चाहते है । उसे आपको सबसे पहले अलग रखना होगा और बाकी बचा  हुआ पैसा आपको अपने उपयोग मे लाना चाहिए ।

2: Safe Investment of your Savings

10 Best Financial Tips

फाइनैन्स समझदारी की दूसरी बात है अपने बचत के पैसों का सुरक्षित निवेश । आप जो पैसा बचत करना शुरू करते है उन पैसों की सुरक्षा आपको पहली जिम्मेदारी होती है  ताकि वह  पैसा कम ना हो साथ ही उन पैसों का  उपयोग किसी सुरक्षित  निवेश मे किया जा सके ।

जैसा की Warren Buffet ने कहा है सुरक्षित निवेश के दो तरीके है  ” 1. Never Lose Your Money ” और ” 2. Always Remember Rule No. 1 ” और इसके लिए आपको अपने बचत किए गए पैसे का सुरक्षित निवेश करना चाहिए ।

3: Understanding Power Of Compounding

10 Best Financial Tips in Hindi

10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners के तीसरे सलाह मे आप कंपाउंडिंग की शक्ति के बारे मे जानेंगे ।  कंपाउंडिंग की शक्ति को दुनिया का आठवा अजूबा कहा जाता है । फाइनैन्स की दुनिया मे इस नियम को समझने के बाद ही  आप एक अच्छे  निवेशक बन सकते है ।

कंपाउंडिंग मे समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और इसीलिए कैरियर की शुरुआत मे जब आपको कंपाउंडिंग की शक्ति का महत्व पता होता है तो आप इसका उपयोग लंबे समय मे करके बहुत सारा धन बना सकते है ।

जैसे मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आप 60 साल की उम्र मे रिटायर होना चाहते है।   तो आपके पास 35 साल का समय है और आप इस 35 साल मे अगर हर महीने 200 रुपये निवेश शुरू करते है । जिसमे आपको 15 प्रतिशत कंपाउंडिंग लाभ  मिल जाता है तो 35 साल बाद जब आपकी उम्र 60 साल की हो जाएगी।

आपका ये हर महीने 2000 रुपया  जमा करने वाला रकम 15 प्रतिशत CAGR लाभ से 2.28 करोड़ हो जाएगा । देखा अपने सिर्फ 2000 रुपये की रकम भी 2.28 करोड़ दे सकती है । कंपाउंडिंग का लाभ उठाने के लिए आपको लंबे समय के लिए निवेश करना होता है ।

इसे भी पढ़ें – भारत के टॉप 10 स्टॉक ब्रोकर 2023 (Top 10 Best Stock Broker)

4: Understanding different Income types

Financial Education

हमें स्कूल मे और बचपन से एक ही चीज सिखाया जाता है की पैसे कमाने के लिए काम करना पड़ता है, मेहनत करना पड़ता है । जब की दुनिया मे तीन तरह के इंकम होते है  –

  • Active income( सक्रिय आय ) – जिसके लिए आपको सक्रिय रूप से काम करना पड़ता है । जैसे नौकरी या सिंगल हैंडल व्यापार ।
  • Passive Income ( निष्क्रिय आय ) – इसमे  आय के लिए आपको काम  नहीं करना पड़ता है , बल्कि आपने जो system ( प्रणाली ) बनाया होता हा , वह  system ( प्रणाली ) काम करता है और आपको बैठे – बिठाए पैसे देता है । जैसे – किराये से मिलने वाला आय, किताब लिखने से मिलने वाली आय , affiliate मार्केटिंग  और वेबसाईट ओर ब्लॉग से मिलेने वाला आय और ऐसे बिजनस से मिलने वाला आय , जहा आपका होना जरूरी ना हो।
  • Portfolio Income ( पोर्टफोलियो आय ) – यह आपको अलग – अलग निवेशों से प्राप्त होता है । जैसे – स्टॉक , म्यूचूअल फंड्ज , बैंक डिपाज़ट से मिलने वाला आय ।

5: Budgeting

10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners

बजट बनाने का मतलब यह होता है की आप अपने जरूरत पर सही ढंग से पैसे खर्च करने से  फिजूल खर्चे से बचे । ताकि आप हर महीने के अंत मे आने वाली की पैसे की  परेशानियों से बच सके ।

6: Creating an Emergency Fund

BoB Finance

10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners मे छठवी सलाह है एक आपातकालीन कोष बनाना । आपातकालीन Fund की व्यवस्था इसलिए की जाती है ताकि हम किसी भी तरह की आपातकालीन को अच्छे से हैंडल कर सके और कर्ज या उधार मांगने से बच सके ।

7: Insurance Policy ( Term Plan & Health Plan )

Learn About Finance

10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners की सातवी सलाह मे आप बीमा  पॉलिसी के बारे मे जानेंगे।  बीमा के बारे मे आप पहले ही बहुत कुछ  जानते होंगे लेकिन आप इसके महत्व को अक्सर  भूल जाते होंगे । बीमा का महत्व का पता तभी चलता है जब अचानक दुर्घटना हो जाती है और परिवार के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाए ।

ऐसे समय मे अगर बीमा नहीं है तो उस परिवार के ऊपर क्या गुजरेगा इसके बारे मे सोचना काफी मुस्किल है । बीमा कोई निवेश नहीं होता और इसलिए आपको किसी भी तरह के जान – माल से बचने के लिए बीमा जरूर करना चाहिए और बीमा का का शुद्ध रूप सावधि योजना है ।

इसलिए आप जब भी को जीवन बीमा ले तो ये सुनिश्चित कर ले की  आपने सावधि योजना प्लान ही  लिया हुआ है । एक और खास बात जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए की बीमा जितनी कम उम्र मे लिया जाता है उसका  फीस उतना ही कम होता है ।

इसे भी पढ़ें – Top 10 Smallest Countries Of World

8: Understanding of Good Debt & Bad Debut

10 Best Financial

कर्ज लेना अच्छी बात नहीं मानी जाती , लेकिन कर्ज हमेशा बुरा नहीं होता है । कर्ज दो प्रकार के होते है।  एक अच्छा कर्ज और दूसरा बुरा कर्ज । अच्छे और बुरे कर्ज मे सबसे बड़ा यह फरक होता है की अच्छे कर्ज के कारण आपकी आमदनी बढ़ जाती है आपका cash flow ( नकदी प्रवाह ) बढ़ जाता है ।

लेकिन बुरे कर्ज के कारण आपकी आमदनी  कम हो जाती है और आपका cashflow नहीं बढ़ता  है  । इसलिए आपको अच्छा कर्ज लेकर अपनी संपती को बढ़ाना चाहिए और अपनी आय को बढ़ाना चाहिए ।

9: Financial Planning

Finance Learning

10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners के नवे सलाह मे आप फाइनैन्स योजना के बारे मे जानेंगे ।  फाइनैन्स योजना बनाने  से मतलब  है हमारे जिंदगी मे जो  सबसे बड़े खर्च होते है।  उनके लिए पहले से ही समझ लेना की पैसे कहा से आएंगे और उनकी योजना  करना और उनपे कम करना ।

जैसे – शादी का खर्च , घर बनाने का खर्च , गाड़ी लेने का खर्च, बच्चों के पढ़ाई का खर्च , त्योहार  का खर्च , retirement ( निवृत्ति ) या फिर फाइनैन्स आजादी इत्यादि के लिए बचत और निवेश का उपयोग करके एक  fund ( निधि ) बनाना ।  इसे फाइनैन्शल योजना बनाना  कहा जाता है ।

10: Learning about Investing

10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners

यह सबसे महत्वपूर्ण है , इनवेस्टमेंट का मतलब है ऐसी संपतीया बनाना जिससे आपको आमदनी होती रहे। जैसे आपके पास cashflow आता रहे । इनवेस्टमेंट एक बहुत ही बड़ा विषय है जिसमे आप पैसे से पैसे बनाना सीखते है ।

अगर आप कम उम्र से इनवेस्टमेंट के बारे मे सीखना और समझना शुरू कर देते है , तो उम्र बढ़ने के साथ – साथ आप का ज्ञान , अनुभव और आत्मविश्वास बहुत बढ़ जाता है और फिर आप बहुत ही आसानी से पैसे से पैसा बना सकते है ।

Investment सीखने के लिए आप को किताब पढ़ना चाहिए इसके लिए हम आप को कुछ किताब का लिस्ट दे रहे हैं जहा से आप पढ़ कर बहुत कुछ सीख सकते हैं।

7 Money Rules For Life Amazon Link
The rules Of Money Amazon Link
धन-संपत्ति का मनोविज्ञान Amazon Link
रिच डैड पुयर डैड Amazon Link

रिच डैड पुयर डैड किताब को एक बार सब को पढ़ना चाहिए

इसे भी पढ़ें – शेयर मार्केट क्या हैं ? इसमे पैसा कैसे इन्वेस्ट करें

तो दोस्तों यह थी 10 फाइनैन्स समझ की प्रमुख बाते ( 10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners ) जो हर इंसान के लिए महत्वपूर्ण है , आशा करती हु की आपको यह पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आया होगा । इस प्रकार की और जानकारी के लिए Hindimain.co.in को फॉलो जरूर करे ।

FAQs : Financial Education in Hindi and 10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners

1- फाइनेंसिंग का क्या अर्थ है?

    फाइनेंसिंग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए धन उपलब्ध कराने, खरीदारी करने या निवेश करने की प्रक्रिया है। फाइनैन्स संस्थान, जैसे कि बैंक, व्यवसायों, उपभोक्ताओं और निवेशकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए पूंजी प्रदान करने के व्यवसाय में हैं।

2- 70 20 10 मनी रूल्स क्या है?

    बचत करने का एक आसान तरीका 70-20-10 नियम का पालन करना है। अपनी आय को निम्नलिखित तरीके से विभाजित करना : रहने के खर्च के लिए 70% (किराया, भोजन, कपड़े, गैसोलीन) बचत के लिए 20%। सेवानिवृत्ति के लिए 10%।

3- आपकी फाइनैन्स सफलता क्या है?

फाइनैन्स सफलता केवल लगातार फाइनैन्स प्रयास कर रही है ताकि आप उस निरंतर प्रयास के बिना बेहतर फाइनैन्स स्थिति में हों। और कुछ भी मायने नहीं रखता, क्योंकि और कुछ भी नहीं है जिसे आप वास्तव में नियंत्रित कर सकते हैं।

4- एक फाइनैन्स सलाहकार की भूमिका क्या है?

फाइनैन्स सलाहकार ग्राहकों को उनके अल्पकालिक और दीर्घकालिक फाइनैन्स लक्ष्यों की योजना बनाने में मदद करते हैं, जिसमें घर खरीदना, अपने बच्चों की शिक्षा के लिए भुगतान करना और सेवानिवृत्ति शामिल है। वे निवेश, कर और बीमा सलाह भी प्रदान कर सकते हैं।

5- जीवन में फाइनैन्स क्यों महत्वपूर्ण है?

 फाइनैन्स पैसे का अध्ययन है और विभिन्न तरीकों से यह जीवन के पहलुओं को चलाने में मदद करता है। निवेश से लेकर पैसे बचाने के रणनीतिक तरीके खोजने तक, व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफल होने के लिए अध्ययन के लिए फाइनैन्स एक महत्वपूर्ण विषय है।और मुझे आशा है की आपको 10 Best Financial Tips in Hindi For Beginners की इस पोस्ट से इसका महत्वपूर्ण समझ आया होगा ।

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें