UP CNET Exam 2024 : बीएससी/ एमएससी नर्सिंग एडमिशन टेस्ट के लिए जारी किया गया ऑनलाइन फॉर्म

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UP B.Sc & M.Sc Nursing Entrance Exam : अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) द्वारा UP CNET Exam 2024 के तहत यूपी बीएससी नर्सिंग या यूपीएमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिया गया है। यदि आप नर्सिंग फील्ड में तैयारी कर रहे/ रही हैं तो आपके लिए यह परीक्षा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की दृष्टि से काफी मायने रखती है। इस परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे पात्रता, आवश्यक तिथियाँ, आवेदन शुल्क, परीक्षा कार्यक्रम, ऑनलाइन फॉर्म, कोर्स आदि के बारे में यहाँ पढ़ें..

UP CNET Exam

UP CNET Exam क्या है (What is UP CNET) ?

U.P. CNET (Common Nursing Entrance Test), उत्तर प्रदेश की एक राज्य स्तरीय नर्सिंग प्रवेश परीक्षा है। इसका आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) द्वारा, SGPGIMS लखनऊ, KGMU लखनऊ, RMLIMS लखनऊ, UPUMS सैफई, LLRM मेरठ, और राज्य के अन्य सरकारी नर्सिंग कॉलेजों (ABVMU से संबद्ध) में बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए किया जाता है।

UP CNET Exam 2024 Overview

परीक्षा का नामउ० प्र० सामान्य नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh Common Nursing Entrance Test)
द्वारा संचालितअटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU)
परीक्षा का स्तरराज्य स्तर (State Level)
पाठ्यक्रम के लिएBSc Nursing, Post Basic BSc Nursing & MSc Nursing Course
ऑनलाइन आवेदन (कब से कब तक)25 अप्रैल 2024 – 29 मई 2024
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन शुल्कGEN/ OBC/ EWS वर्ग के लिए 3000 रु.
SC/ ST/ PH वर्ग के लिए 2000 रु.
*पेमेंट के लिए डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, E वॉलेट या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं।

IIT JEE Advanced Exam Online Form 2024, कौन-कौन दे सकता है ये एक्ज़ाम?

UP CNET Exam 2024 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू : 25/04/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 29/05/2024 शाम 6 बजे तक
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 29/05/2024
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध : 05/06/2024
  • परीक्षा की तिथि : 14/06/2024

UP CNET Exam 2024 Eligibility Criteria

इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड हैं..

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु : 17 वर्ष और अधिकतम आयु : NA
  • UP CNET Exam 2024 परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान।

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

नीचे दी गई सूची को देखें,

B.Sc. Nursing के लिएकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा (10+2) पास वो भी PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) ग्रुप में, कम से कम 45% अंकों के साथ
Post Basic B.Sc. Nursing के लिएइंटरमीडिएट परीक्षा (10+2) पास होने के साथ-साथ जेनेरल नर्सिंग, मिडवाइफ़ GNM और नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत
M.Sc. Nursing के लिए– B.SC Nursing / B.Sc Hons Nursing / Post Basic B.Sc Nursing कम से कम 55% अंकों के साथ और नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत
– एक साल का कार्य अनुभव (Work Experience)

*विस्तृत जानकारी के लिए full notification पढ़ सकते/ सकती हैं। इसके लिए नीचे दिये गए लिंक पर जाएं-

for UP CNET Exam 2024 notification – Click Here..

UP BSc Nursing & MSc Nursing Entrance Exam 2024 Application Form

  • UP CNET Exam 2024 परीक्षा के अंतर्गत जारी ऑनलाइन फॉर्म, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यूपी बीएससी नर्सिंग या यूपी एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने की आवेदन प्रक्रिया को संदर्भित करता है।
  • यदि आप उत्तर प्रदेश कॉमन नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते/ चाहती हैं, तो आपको पात्रता की जांच करनी होगी और ABVMU की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा।
  • वेबसाइट के पेज पर जाने के बाद आपको संबन्धित कोर्स के अनुसार रजिस्टर करना है और उसके बाद अपने आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
  • इस प्रक्रिया के बाद ही आप आवेदन फॉर्म को भरना प्रारम्भ कर पाएंगे/ पाएंगी।
  • चूंकि अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, समय-समय पर अपने नोटिफिकेशन के माध्यम से रिलीज की तारीख और यूपी बीएससी/ एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र की अंतिम तिथि की घोषणा करती है। इसलिए यूपी सीएनईटी परीक्षा के आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेजों, शुल्क के साथ सही विवरण भरें और उसे समय सीमा से पहले जमा करें।
  • केवल समय पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ही फॉर्म स्वीकार किया जाता है और बाद में यूपी कॉमन नर्सिंग एंटरेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड का विकल्प मिलता है।

मेडिकल ऑफिसर पोस्ट की परीक्षा के लिए सिलेबस (UPSC CMS Syllabus 2024) क्या है?

UP CNET 2024 Exam Pattern

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होने वाला है,

परीक्षा का माध्यमऑफलाइन
प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय (MCQs)
प्रश्नों की संख्या200
कुल अंक200
परीक्षा की अवधि180 मिनट (3 घंटे)

Important Links

UP CNET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
HindiMain पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें

*UP CNET Exam 2024 का फॉर्म भरने से पहले इस परीक्षा से जुड़ी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें।

“हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं..धन्यवाद!”

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें