UPSC Exam Calendar 2025 : संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत अगले साल का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) भारत का वह संवैधानिक निकाय है जो अपनी परीक्षाओं के माध्यम से अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सिविल सेवाओं (ग्रुप A और B) के अंतर्गत अधिकारी रैंक के पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त करता है। इन भर्तियों से जुड़े परीक्षा कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने हर साल की तरह अगले साल यानि 2025 के लिए UPSC Exam Calendar 2025 जारी कर दिया है। इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स यहाँ पढ़ें..

UPSC Exam Calendar 2025

UPSC Exam Calendar 2025 Overview

आर्टिकल कैटेगरीजॉब अपडेट
प्राधिकरण का नामसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
पदों के लिएविभिन्न अधिकारी रैंक
कुल पद50000+
स्थानपूरे भारत में
ऑफिसियल वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC Exam Calendar 2025 Latest Update

जैसा कि संघ लोक सेवा आयोग ने अगले साल के लिए UPSC Exam Calendar 2025 जारी कर दिया है। इसमें UPSC की आगामी इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा, कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रारंभिक) परीक्षा, एनडीए और एनए परीक्षा , सीडीएस परीक्षा, सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा , भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, आईईएस और आईएसएस परीक्षा , कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा, सीडीएस II परीक्षा, सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा आदि से जुड़े कार्यक्रमों के तिथियाँ दी गई हैं। जो उम्मीदवार UPSC के अंतर्गत होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करते/ करती हैं या रुचि रखते/ रखती हैं, वे सभी इस कैलेंडर में अगले साल का exam schedule देख सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कैसे करें ?

UPSC Exam Schedule/ Time Table 2025

आयोग के अंतर्गत 2025 में कौन सी परीक्षा कब होगी उसका स्केड्यूल कुछ इस प्रकार है,

  • 11 जनवरी 2025 का दिन UPSC RT/Examination के लिए आरक्षित है। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • Engineering Services (Preliminary) Examination, 9 फरवरी 2025 को निर्धारित है।
  • 9 फरवरी 2025 को ही Combined Geo-Scientist (Preliminary) Examination भी आयोजित किया जाएगा।
  • CBI (DSP) LDCE, 8 मार्च 2025 को निर्धारित है। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • CISF AC (EXE) LDCE-2025, 9 मार्च 2025 को निर्धारित है।
  • NDA & NA Examination (I) और CDS Examination (I), दोनों परीक्षाएँ 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएंगी।
  • CS (P) परीक्षा के माध्यम से Civil Services (Preliminary) Examination और Indian Forest Service (Preliminary) Examination, दोनों परीक्षाएँ 25 मई 2025 को निर्धारित हैं।
  • 14 जून 2025 का दिन UPSC RT/Examination के लिए आरक्षित है। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • IES/ISS Examination, 20 जून 2025 को आयोजित होगा। यह परीक्षा 3 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • Combined Geo-Scientist (Main) Examination, 21 जून 2025 के दिन आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • Engineering Services (Main) Examination, 22 जून 2025 को आयोजित होगा।
  • 5 जुलाई 2025 का दिन UPSC RT/Examination के लिए आरक्षित है। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • Combined Medical Services Examination, 20 जुलाई 2025 को निर्धारित है।
  • Central Armed Police Forces (CAPF) AC Examination, 3 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा।
  • 9 अगस्त 2025 का दिन UPSC RT/Examination के लिए आरक्षित है। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • Civil Services (Main) Examination, 22 अगस्त 2025 को निर्धारित है। यह परीक्षा 5 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • NDA & NA Examination (II) और CDS Examination (II), दोनों ही परीक्षाएँ 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएंगी।
  • 4 अक्टूबर 2024 का दिन UPSC RT/Examination के लिए आरक्षित है। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • 1 नवंबर 2024 का दिन UPSC RT/Examination के लिए आरक्षित है। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • Indian Forest Service (Main) Examination, 16 नवंबर 2025 के दिन निर्धारित है। यह परीक्षा 7 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • SO/Steno (GD-B/GD-I) LDCE, 13 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।
  • 20 दिसंबर 2025 का दिन UPSC RT/Examination के लिए आरक्षित है। यह परीक्षा 2 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी।

*उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) की पुष्टि कर लें।

रेलवे में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल (RPF SI Constable Recruitment) पदों पर निकली बम्पर भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत जारी हुआ कैलेंडर कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Examination टैब के अंतर्गत Calendar टैब में जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर ही वेबसाइट के अंदर कैलेंडर से संबन्धित एक नया पेज ओपेन हो जाएगा। इसमें एक लिस्ट दिखाई देगी।
  • लिस्ट में दिखाई देने वाले Annual Calendar 2025 पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर UPSC Exam Calendar 2025 का पीडीएफ़ खुल जाएगा।

आप चाहें तो नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक से भी यूपीएससी द्वारा एक्ज़ाम कैलेंडर 2025 का PDF प्राप्त कर सकते/ सकती हैं।

Important Links

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
UPSC Exam Calendar 2025 PDF Download करने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
HindiMain Home Page पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें