NTA AIAPGET 2024 Online Apply : ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

All India Ayush Post Graduate Entrance Test 2024 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक हैं, एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत पात्रता, तिथियाँ, आयु सीमा और अन्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए लेख को पढ़ना जारी रखें..

NTA AIAPGET 2024 Online Apply

ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंटरेंस टेस्ट क्या है (What is AIAPGET) ?

AIAPGET के तहत भारत में आयुष कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों/ डीम्ड विश्वविद्यालयों में पेश किए जाने वाले आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में एमडी/ एमएस/ पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इस साल NTA द्वारा AIAPGET 2024 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें कट ऑफ के आधार पर क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों के लिए एआईएपीजीईटी परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले छात्र और छात्राएँ निर्धारित पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्राप्त कर पाएंगे/ पाएंगी।

NTA AIAPGET 2024 Overview

परीक्षा का नामAll India Ayush Post Graduate Entrance Test 2024
द्वारा संचालितNational Testing Agency (NTA)
आवेदन (कब से कब तक) 16 अप्रैल 2024 – 15 मई 2024
आवेदन शुल्कGEN वर्ग के लिए 2700 रु.
OBC NCL/ EWS वर्ग के लिए 2450 रु.
SC/ ST/ PH वर्ग के लिए 1800रु.
*पेमेंट के लिए डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, E चालान, E वॉलेट या नेट बैंकिंग या फिर कैश कार्ड फी मोड का इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं।
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
प्रवेश परीक्षा का माध्यमकम्प्यूटर आधारित (CBT)

*विस्तृत जानकारी के लिए full notification पढ़ सकते/ सकती हैं। इसके लिए नीचे दिये गए लिंक पर जाएं-

for NTA AIAPGET 2024 notification – Click Here..

ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू : 16/04/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15/05/2024
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 16/05/2024
  • आवेदन फॉर्म में सुधार : 17 से 19 मई 2024
  • एडवांस सिटी की डिटेल्स : 20/06/2024
  • एडमिट कार्ड : 02/07/2024
  • CBT परीक्षा की तिथि : 06 जुलाई 2024

भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा (UPSC IES ISS) के लिए निकली वैकेंसी

NTA AIAPGET 2024 Course Details

इस परीक्षा के अंतर्गत कुछ विशेष कोर्स के लिए प्रवेश लिया जाएगा..

AIAPGET 2024 – आयुर्वेद (Ayurveda), यूनानी (Unani), सिद्धा (Siddha) और होम्योपैथी (Homoeopathy) में MD/ MS/ PG Diploma

NTA AIAPGET 2024 Eligibility Criteria

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड हैं..

आयु सीमा (Age Limit)

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के नियमों के अनुसार

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BAMS/ BUMS/ BSMS/ BHMS/ Graded BHMS की डिग्री किया होना चाहिए।

CUET Syllabus 2024 for Arts, Science, Commerce Students

AIAPGET 2024 Exam District details

इस प्रवेश परीक्षा के लिए जिला-वार परीक्षा केन्द्रों की सूची कुछ इस प्रकार है,

  • बिहार : भागलपुर, गया, पटना और पूर्णिया
  • दिल्ली : दिल्ली/NCR
  • मध्य प्रदेश : भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर
  • राजस्थान : बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर
  • उत्तर प्रदेश : आगरा, गोरखपुर, झाँसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी
  • अन्य केन्द्रों के बारे में विस्तार से जानने के लिए फुल नोटिफिकेशन पढ़ें।

आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंटरेंस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन (AIAPGET 2024 Online Apply)

जैसा कि NTA ने आयुष के तहत पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक के बीच ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई देने वाले Latest @ NTA टैब के अंतर्गत AIAPGET 2024 का नोटिफिकशन ओपेन करें (read more पर जाएं)।
  • आपकी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन से जुड़ा नया पेज खुल जाएगा। इसे पढ़ें और इसमें दिये गए online apply से जुड़े लिंक पर जाएं।
  • अब आप शिक्षा मंत्रालय की ऑफिसियल पेज पर आ जाएंगे। यहाँ पर सबसे पहले स्वयं को रजिस्टर करें (इसके लिए Click Here to Register/ Login पर क्लिक करें)। जिसके जरिए आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • रजिस्टर करने के बाद अपने आईडी पासवर्ड के जरिये लॉगिन करें और अपने डैशबोर्ड में जाएं।
  • इसमें दिखाए जाने वाले निर्देशों के अनुसार अपना AIAPGET 2024 का ऑनलाइन फॉर्म ओपेन करें और अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य सभी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करें।
  • आगे निर्देशों के अनुसार फोटो व सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियाँ अपलोड करें (ध्यान रहे की सभी फाइलों की साइज़ दिये गए निर्देशों के अनुरूप ही हों)
  • अपने वर्ग के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन करें और सभी कॉलम को ध्यान से जरूर जांच लें ताकि किसी भी त्रुटि को सुधारा जा सके, इसके बाद सभी विवरण सही होने पर अपने आवेदन को Submit कर दें।
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा। आप चाहें तो भविष्य के संदर्भ में इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते/ सकती हैं।

Important Links

NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
AIAPGET 2024 Online Apply करने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें
HindiMain पेज पर जाने के लिएयहाँ क्लिक/ टैप करें

*AIAPGET 2024 का फॉर्म भरने से पहले NTA की वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें।

धन्यवाद!

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें