UP Board Ka Result Kab Niklega 2024 : जानें कितने बजे आ रहा है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UPMSP 10th & 12th Result 2024 : बोर्ड की परीक्षाएं अपने आप में एक महत्व रखती हैं और इसलिए छात्र-छात्राओं में उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के बाद उनके रिजल्ट को लेकर गंभीरता दिखाई पड़ती है। चूंकि सत्र 2023-24 की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच सम्पन्न हुईं और हाल ही में मूल्यांकन का भी कार्य पूरा हुआ है, ऐसे में विद्यार्थियों के मन में UP Board Ka Result Kab Niklega का सवाल बना हुआ है। आपके इसी सवाल का जवाब हम इस लेख में लेकर आए हैं।

UP Board Ka Result

UP Board Result Update

जैसा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अंतर्गत 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ सम्पन्न हो चुकी हैं और परीक्षा की कॉपियाँ भी चेक की जा चुकी हैं इसलिए छात्र-छात्राओं के बीच UP Board Ka Result जानने की उत्सुकता बढ़ चुकी है। ऐसा इसलिए भी है क्यूंकी पिछली साल ये रिजल्ट बहुत ही जल्द जारी किए गए थे। साथ ही यूपी बोर्ड के सचिव की ओर से संकेत मिले हैं कि इस बार रिकॉर्ड समय में 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। बोर्ड और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हो ऐसा हो सकता है कि बोर्ड की दोनों कक्षाओं का परिणाम एक ही दिन जारी हो जाए।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 अवलोकन

परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023-24
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)
परिणामUP Board Ka Result
इस सत्र में कितने छात्र-छात्राएँ शामिल हुएलगभग 56 लाख
रिजल्ट जानने के लिए जरूरी विवरणरोल नंबर और स्कूल कोड
रिजल्ट जारी होने की तिथि20 अप्रैल 2024
कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथियाँजून 2024 (संभावित)
कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणामजूलाई 2024 (संभावित)
आधिकारिक वेबसाइटupmsp.edu.in

CUET Syllabus 2024 for Arts, Science, Commerce Students

UP Board Ka Result Kab Niklega 2024

चूंकि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल के आखिर में ही जारी कर दिया गया था इसलिए UP Board Ka Result कब जारी होगा ? यह सवाल बनना लाज़मी है। बीते सत्रों की बात करें तो कुछ इस प्रकार परिणाम आए थे,

पिछले चार वर्षों में यूपी बोर्ड रिजल्ट धोषित की गई तिथियाँ,

2023 25 अप्रैल
2022 18 जून
202131 जुलाई
202027 जून

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी जाएगी सूचना

ऐसा माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम की घोषणा करने के लिए एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा बोर्ड के 10वीं 12वीं के टॉपर्स की औपचारिक घोषणा भी की जा सकती है। प्रेस-कॉन्फ्रेंस की तिथि को लेकर उ0प्र0मा0शि0प0 विभिन्न मीडिया संस्थानों को प्रेस-विज्ञप्ति जारी करेगा।

20 अप्रैल के दिन जारी हो रहा है UP Board Ka Result

कुछ मीडिया सूत्रों की मानें तो UP Board Ka Result, 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के आस पास जारी किया जाने वाला है। UPMSP अपने आयोजित की जाने वाली घोषणा में पास हुए परीक्षार्थियों, टॉपर्स की सूची और अन्य जन करियों को भी जारी करेगा करेगा। यदि ऐसा होता है तो बोर्ड अपना परिणाम घोषित करने के मामले में खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ देगा।

SSC ने 12वीं पास के भर्ती के लिए जारी किया नोटिफ़िकेशन

उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट कैस जानें ?

एक वक्त था जब विद्यार्थियों को अपना बोर्ड परीक्षा परिणाम जानने के लिए अखबार जारी होने का इंतजार रहता था, जिसमें रोल नंबर के आधार पर यह जानकारी मिलती थी कि कौन कितने डिवीज़न से पास हुआ है। लेकिन आज के तकनीकी युग में रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राएँ अपने फोन के माध्यम से जानकारी मिल जाती है कि उन्होंने कितने अंक प्राप्त किए हैं। UP Board Ka Result रिजल्ट जानने के लिए आप मुख्य रूप से दो तरीकों से जा सकते/ सकती हैं,

यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखें ऑनलाइन

परिषद द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद ही आप दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अपना परिणाम चेक करें,

  • स्टेप 1: यूपी बोर्ड परिणाम 2024 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर या results.upmsp.edu.in जाएं।
  • स्टेप 2: यहां पर यूपी बोर्ड रिजल्ट का डैशबोर्ड खुलकर आएगा।
  • स्टेप 3: यहां से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में से कोई भी विकल्प चुनें (जिस कक्षा का रिजल्ट जानना है)।
  • स्टेप 4: खुलने वाले पेज में निर्धारित स्थान पर पूछे गए विवरणों को (जैसे रोल नंबर, स्कूल कोड) दर्ज करें।
  • स्टेप 5: अपने विवरण दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • स्टेप 6: Submit पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7: अब आपके सामने यूपी बोर्ड रिजल्ट पीडीएफ प्रकाशित होगा।
  • स्टेप 8: अपने परिणाम में फेल पास चेक करें और पीडीएफ का प्रिंट आउट अवश्य निकालें।

इस आसान तरीके से आपका UP Board Ka Result जांच किया जा सकता है।

UP Board Result 2024 Direct Link

upresults.nic.in साइट के जरिये चेक करने के लिएClick Here
results.upmsp.edu.in साइट के जरिये चेक करने के लिएClick Here

*सर्वर लोड की वजह से ऐसा हो सकता है कि ये साइटें एक बार में न खुलें इसलिए आपको समय के साथ-साथ चेक करने कि जरूरत पड़ सकती है।

SMS के जरिए देखें UPMSP Result

छात्र-छात्राएँ चाहें तो अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जानने के लिए अपने मोबाइल फोन से SMS का इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं,

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में मैसेज का एप्लिकेशन खोल लें।
  • अब चैट बॉक्स में कुछ इस तरह का संदेश टाइप करें,
    • हाईस्कूल परीक्षा के लिए- UP10<space>Roll Number
    • इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए – UP12<space>Roll Number
  • अब इस टाइप किए हुए मैसेज को 56263 पर भेज दें।
  • थोड़ी ही देर में आपको आपका परिणाम SMS के जरिये ही प्राप्त हो जाएगा।

UPMSP ने साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है। उनके द्वारा सतर्कता रखते हुए बताया हगाया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अंक बढ़ाने का लालच देकर साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की जा सकती है।

UPSSSC PET Syllabus PDF, इस साल परीक्षा में क्या-क्या पूछा जाएगा, कहाँ-कहाँ से आएंगे प्रश्न ?

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में दिखाई देंगे विवरण

UP Board Result 2024 के अन्तर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं में परीक्षार्थियों के कुछ बुनियादी और चिह्नित विवरण शामिल होंगे। आइए उन विवरणों के बारे में जानते हैं..

  • सबसे ऊपर बोर्ड का नाम
  • कक्षा (10वीं या 12वीं)
  • परीक्षार्थी का नाम
  • जन्मतिथि
  • परीक्षार्थी का रोल नंबर
  • परीक्षार्थी की माता का नाम
  • परीक्षार्थी के पिता का नाम
  • विद्यालय का नाम
  • जिला/स्कूल कोड
  • समूह कोड
  • विषय-वार सिद्धान्त अंक
  • विषयों में प्राप्तांक विवरण
  • सिग्नेचर
  • टोटल प्राप्तांक
  • अधिकतम अंक
  • परिणाम/ प्रभाग (फेल पास होने का विवरण)

यूपी बोर्ड रिजल्ट के पिछले वर्षों के आंकड़े

वर्ष10वीं कक्षा के आंकड़े12वीं कक्षा के आंकड़े
2023कुल परीक्षार्थी – 28,63,621
प्रतिशत पास – 89.78%
कुल परीक्षार्थी – 25,71,002
प्रतिशत पास – 75.52%
2022कुल परीक्षार्थी – 25,20,634
प्रतिशत पास – 88.18%
कुल परीक्षार्थी – 24,10,971
प्रतिशत पास – 85.33%
2021कुल परीक्षार्थी – 29,82,055
प्रतिशत पास – 99.53%
कुल परीक्षार्थी – 26,10,247
प्रतिशत पास – 97.88%
2020कुल परीक्षार्थी – 27,72,656
प्रतिशत पास – 83%
कुल परीक्षार्थी – 24,84,479
प्रतिशत पास – 74%
2019कुल परीक्षार्थी – 31,95,602
प्रतिशत पास – 80.06%
कुल परीक्षार्थी – 25,77,887
प्रतिशत पास – 70.06%

1 thought on “UP Board Ka Result Kab Niklega 2024 : जानें कितने बजे आ रहा है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट”

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें