Engineers Day क्यों मनाया जाता है ? इतिहास और महत्व | Happy Engineer’s Day 2023

अभियंता दिवस क्यों मनाया जाता है ? Engineer’s Day 2023 का इतिहास और महत्व क्या है ? About Engineer’s Day in Hindi, Engineers Day, Engineers Day 2023, Engineers Day kyun manaaya jata hai, Engineer’s Day ka kya Mahatv hai, Engineer’s Day kab manaaya jata hai, 15 September Engineer’s Day, Abhiyanta diwas, Engineer Divas, #Engineersday, #Abhiyantadivas, 15 September ko kya hai?


Engineers Day 2023 : प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को मनाया जाने वाला Engineer’s Day, जिसे हिन्दी में अभियंता दिवस कहा जाता है, देश के इंजीनियरों और समाज में उनके योगदान की सराहना करने का कार्य करता है। प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक बदलती हुई तकनीकी के पीछे इंजीनियरिंग का ही योगदान रहा है। आज हम अपने परिवेश में निर्माण से जुड़ी जो भी चीजें देखते हैं जैसे- पुल, सड़क, ऊंची इमारतें, सेल फोन, गाड़ियाँ आदि, उन सभी का निर्माण एक इंजीनियर ने ही किया है। इसलिए इंजीनियरों के सम्मान के लिए एक दिन तो बनता ही है। अभियंता दिवस क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका इतिहास और महत्व ? सब कुछ जानेंगे इस लेख में,

Engineer's Day

अभियंता दिवस क्यों मनाया जाता है (Why is Engineer’s Day celebrated)?

15 सितंबर 1860 को भारत देश के महान इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Sir Mokshagundam Visvesvaraya) का जन्म हुआ था। एक उत्कृष्ट अभियंता के रूप में उन्होंने देश के लिए इंजीनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें आधुनिक भारत के बांधों, जलाशयों और जल-विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान राष्ट्र-निर्माताओं में से एक माना जाता है। सर एम विश्वेश्वरैया ने मुख्य अभियंता के रूप में कई वास्तुशिल्प चमत्कारों के निर्माण का निरीक्षण किया, जिसमें कर्नाटक में कृष्णा राजा सागर बांध और हैदराबाद की बाढ़ सुरक्षा प्रणाली शामिल है। 1968 में, भारत सरकार ने सर एम विश्वेश्वरैया की जयंती को अभियंता दिवस (Engineer’s Day) के रूप में घोषित किया।

देश के सबसे उत्कृष्ट इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Sir Mokshagundam Visvesvaraya) के योगदान, और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इंजीनियरों के कार्यों की सराहना और प्रोत्साहन करने के लिए ही भारत में हर साल 15 सितंबर को “इंजीनियर दिवस” मनाया जाता है। इस दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जिसमें अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट अभियन्ताओं को शामिल कर उनके योगदान और कार्यों को सम्मानित किया जाता है और उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।

अभियंता/ इंजीनियर दिवस का इतिहास (History of Engineer’s Day)

भारत के सापेक्ष में इंजीनियरिंग दिवस का इतिहास कुछ इस प्रकार है; भारत सरकार ने सर एम विश्वेश्वरैया की जयंती 11968 में, इंजीनियर्स डे के रूप में घोषित किया। तब से, यह दिन उन सभी इंजीनियरों को सम्मानित करने और स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने योगदान दिया है और निरंतर एक आधुनिक भारत के विकास और निर्माण के लिए तत्पर हैं।

इंजीनियर्स दिवस का महत्व (Significance of Engineer’s Day)

भारत में अभियंता दिवस हमारे महान इंजीनियरों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है और यह 15 सितंबर के दिन को सर एम विश्वेश्वरैया की जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह दिन इंजीनियरों की उपलब्धियों पर भी ध्यान देता है और उनके काम के लिए जश्न मनाने का है। देश में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लोगों को और युवाओं को इंजीनियरिंग की राह में प्रोत्साहित करने के लिए Engineer’s Day मनाया जाता है।हम उनके गहन ज्ञान और पुलों, इमारतों, सड़कों, बांधों आदि के निर्माण और डिजाइनिंग की दिशा में काम करने से इनकार नहीं कर सकते हैं, हमें उनके विचारों और कार्यों के लिए धन्यवाद देना होगा जो हमारे जीवन को आसान बनाते हैं।

यह पढ़ें – National Science Day : क्यों मनाया जाता है? विषय, उद्देश्य

Engineer’s Day FAQs

1- इंजीनियर किसे कहते हैं (who are engineers) ?

उत्तर : Engineers, ऐसे पेशेवर होते हैं जो व्यावहारिकता, विनियमन, सुरक्षा और लागत जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए कार्यात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जटिल प्रणालियों, संरचनाओं और सामग्रियों का आविष्कार, डिजाइन और निर्माण करते हैं। एक इंजीनियर को आमतौर पर कई इंजीनियरिंग विषयों में से किसी एक में चार साल की स्नातक की डिग्री की मूलभूत योग्यता की आवश्यकता होती है, इसके बाद भी वह चाहें तो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर, अपने थीसिस (thesis) की मदद से दुनिया को नए आविष्कार, निर्माण दे सकते/ सकती हैं।

2- इंजीनियर शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई (How did the word engineer originate) ?

उत्तर : ‘इंजीनियर (Engineer)’ शब्द लैटिन शब्द ‘इंजेनियारे (ingeniare)’ (जिसका अर्थ है ‘बनाना या उत्पन्न करना’) और ‘इंजेनियम (ingenium)’ (जिसका अर्थ है ‘चतुरता’) से लिया गया है।

3- इंजीनियरिंग की जननी किसे कहा गया है (Who is called the mother of engineering) ?

उत्तर : सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering), इंजीनियरिंग की सबसे बहुमुखी शाखा होने के कारण, सभी इंजीनियरिंग की जननी मानी जाती है।

4- दुनिया की पहली कार कब और किसने बनाई थी (When and who made the world’s first car)?

उत्तर- जर्मन आविष्कारक कार्ल बेंज (Karl Benz) ने 1886 में तीन पहियों वाली मोटर कार का पेटेंट कराया, जिसे ‘मोटरवेगन (Motorwagen)’ के नाम से जाना जाता है।

5- केमिकल इंजीनियरिंग कब विकसित किया गया (When was chemical engineering developed)?

उत्तर- केमिकल इंजीनियरिंग का क्षेत्र विकसित होता है और लगभग तुरंत ही खिलना शुरू हो जाता है।

6- भारत की कुछ प्रसिद्ध महिला इंजीनियरों के नाम (Names of some famous women engineers of India)?

उत्तर- वैसे तो भारत की कई प्रसिद्ध महिला इंजीनियर्स हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है, यहाँ उनमें से कुछ के नाम दिये गए हैं,
1. कल्पना चावला (Kalpana Chawla)- अन्तरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला जोकि एक इंजीनियर थीं (First woman of Indian origin to go into space)
2. ललिता (Lalitha)- पहली महिला इलेक्ट्रिक इंजीनियर (First Woman Electrical Engineer)
3. राजेश्वरी (Rajeshwari)- कर्नाटक राज्य से पहली महिला इंजीनियर (First Woman Engineer from Karnataka State)
4. प्रिया बालासुब्रमणियम (Priya Balasubramaniam)- एप्पल कंपनी की उपाध्यक्ष (Vice President of Apple Inc.)
5. विनीता गुप्ता (Vinita Gupta)- डिजिटल लिंक कंपनी की संस्थापक और अध्यक्ष (Founder and Chairman of Digital Link Corporation)

अन्य पढ़ें 👇

दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, जिसके माध्यम से हमने अभियंता दिवस (Engineer’s Day) के विषय में जानकारी साझा की। आशा है की यह आपको पसंद आया हो। इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग HindiMain.co.in को subscribe करें।

अभियंता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

(Happy Engineer’s Day)

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d