10 महारत्न कंपनियों के नाम, निदेशक, स्थापना वर्ष और कार्य : सभी महारत्न कंपनियां के नाम

10 महारत्न कंपनियों के नाम, PSUs को केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPASUs, CPSEs) या राज्य स्तरीय सार्वजनिक उद्यमों (एसएलपीई) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। 1951 में भारत में सिर्फ पांच सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम थे, लेकिन मार्च 2019 में यह बढ़कर 348 हो गया था। भारत सरकार कुछ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) को महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न का विशेष दर्जा देती है जो अनुकरणीय प्रदर्शन के माध्यम से मानदंडों को पूरा करते हैं।

भारत में इस महारत्न कंपनियां कितनी हैं ?  

वर्तमान में भारत मे कुल 13 महारत्न और 12 नवरत्न कंपनियाँ हैं जिसमे भारत सरकार द्वारा  को 12 oct 2021 को महारत्न का दर्जा दिया गया जो की पहले एक नवरत्न कंपनी थी ओ भी सामील हैं। ये कंपनियां भारत के सबसे प्रमुख्य कंपनियां  है। इस सभी कंपनियां का भारत के अर्थव्यवस्था में बहत बड़ा योगदान है। आइये जानते हैं Top10 महारत्न कंपनियों के नाम, निदेशक, स्थापना वर्ष और कार्य –

कौन कंपनी कब सामील हुयी ?

  • Power Finance Corporation (PFC) को 12 oct 2021 महारत्न कंपनियों मे सामील किया गया
  • Oil India limited (OIL) को 03-Augest-2023 को महारत्न कंपनियों मे सामील किया गया
Top10 महारत्न कंपनियों के नाम

Top10 महारत्न कंपनियों के नाम, निदेशक, स्थापना वर्ष और कार्य : सभी महारत्न कंपनियां के नाम 2023

क्रमांक  कंपनिया (Companies) Establish Yearमुख्यालयCEO/MD
1भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (BHEL)1964नई दिल्लीनलिन सिंघल
2भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)1952मुंबईअरुण कुमार सिंह
3कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)1975कोलकाताप्रमोद अग्रवाल
4भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL)1984नई दिल्लीश्री मनोज जैन
5हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)1974मुंबईडॉ पुष्प कुमार जोशी
6इंडियन आयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (IOCL)1959नई दिल्लीश्रीकांत माधव वैद्य
7राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPCL)1975नई दिल्लीगुरदीप सिंह
8ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGCL)1956देहरादूनडॉ अलका मित्तल
9स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)1954नई दिल्लीसोमा मोंडल
10पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCL)1989गुडगाँवश्री के. श्रीकांत
11पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)1986नई दिल्लीश्री रवीद्र सिंह ढिल्लो
12रुरल इलेक्ट्रिफाईंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RECL)1969नई दिल्ली श्री वीके देवांगन
13ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited)1959दुलियाजान, असमडॉ रणजीत राठ

भारत के सभी महारत्न और नौरत्न कंपनियों के बारे मे विस्तार से जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

महारत्न कंपनियों का निर्माण कब किया गया ?

Top10 महारत्न कंपनियों के नाम जानने के बाद हम आप ध्यान इस तरफ आकर्षित करना चाहते हैं कि महारत्न कंपनियों का निर्माण कब हुआ या महारत्न कंपनियां का नामकारण कब किया गया, 21 दिसंबर 2009 ई. को केंद्रीय मंत्रिमंडल सार्वजनिक क्षेत्र कि कंपनियों के लिए महारत्न दर्जे के सृजन का निर्णय लिया गया . इससे पहले नौरत्न कंपनीयां ही हुआ करती थी।

महारत्न कंपनियां किसे कहा जाता है ?

  • पहले से ही नवरत्न का दर्जा होना चाहिए
  • सेबी के नियमों के तहत न्यूनतम निर्धारित सार्वजनिक शेयरधारिता के साथ भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होना चाहिए
  • पिछले तीन वर्षों में औसत वार्षिक शुद्ध लाभ (Average Annual Net Profit) 5,000 करोड़ से अधिक होना चाहिए। या
  • पिछले तीन वर्षों में औसत वार्षिक निवल मूल्य (Average Annual Net Worth) 15,000 करोड़ रुपये से अधिक है या
  • पिछले तीन वर्षों के लिए औसत औसत वार्षिक व्यवसाय (Average Annual Turnover) 25,000 करोड़ से होना चाहिए
  • कंपनियों की व्यापार के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में महत्वपूर्ण उपस्थिति होनी चाहिये।

नौरत्न कंपनियां की सूची व उनके बारें मे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

महारत्न कंपनियों को क्या-क्या लाभ मिलता है ?

10 महारत्न कंपनियों के नाम जानने के बाद अब हम बात काटने वाले है कि महारत्न कंपनियों को क्या-क्या लाभ मिलता है, महारत्न कंपनियों को निम्नलिखित लाभ मिलता है-

  • महारत्न का दर्ज़ा दिए जाने से इन कंपनियों की स्वायत्तता और परिचालन शक्ति में वृद्धि होगी, साथ ही इनको वित्तीय मामलों से संबंधित सभी निर्णय लेने की स्वतंत्रता प्राप्त होगी ।
  • महारत्न का दर्ज़ा प्राप्त कम्पनियां वित्तीय संयुक्त उपक्रम (Financial Joint Venture) और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों (Wholly Owned Subsidiaries) में इक्विटी के जरिए निवेश कर सकती हैं।
  • महारत्न कंपनियाँ अपने निवल मूल्य के 15% और 5000 करोड़ रुपए की पूर्ण सीमा के साथ घरेलू और विदेशी कंपनियों के साथ विलय और अधिग्रहण (Mergers and Acquisition) कर सकती हैं।
  • महारत्न कंपनियों के बोर्ड कर्मियों और मानव संसाधन प्रबंधन एवं प्रशिक्षण से संबंधित योजनाओं की संरचना बना सकता है।
  • महारत्न कंपनियोंके निदेशक का चयन भारत सरकार के आधीन काम करने वाली संस्था करती है।
  • महारत्न कंपनियों कि विदेशो में एक अलग पहचान मिलती है जो की पूरे भारत देश को रिप्रेसेंट करता हैं।

Top10 महारत्न कंपनियों के नाम, निदेशक, स्थापना वर्ष और कार्य : सभी महारत्न कंपनियां के बारे जानकारी देने के बाद हम आप को भारत के सभी नवरत्न कंपनियों के बारे में बताने जा रहा हु जो कि निम्नलिखित हैं-

यह भी पढ़ें-

भारत के सभी नवरत्‍न कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं | List of All Navratna Companies in India 2023

  1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
  2. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  3. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
  4. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
  5. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
  6. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड
  7. NBCC (इंडिया) लिमिटेड
  8. NMDCलिमिटेड
  9. NLC इंडिया लिमिटेड
  10. ऑयल इंडिया लिमिटेड
  1. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  2. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
  3. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड
  4. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

भारत के सभी मिनीरत्न कंपनियाँ श्रेणी-I – केंद्रीय सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं; (List of Miniratna Companies in India)

  1. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
  2.  एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  3. बाल्मर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड
  4. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
  5. भारत डायनामिक्स लिमिटेड
  6. बीईएमएल लिमिटेड
  7. भारत संचार निगम लिमिटेड
  8. ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड
  9. केंद्रीय भण्डारण निगम
  10. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
  11. केंद्रीय खान योजना और डिजाइन संस्थान लिमिटेड
  12. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  13. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
  14. एडसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड
  15. कामराजार पोर्ट लिमिटेड
  16. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
  17. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
  18.  हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
  19.  HLL लाइफकेयर लिमिटेड
  20.  हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड
  21.  हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  22. आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड
  23. एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड
  24. भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड
  25.  भारतीय दुर्लभ पृथ्वी लिमिटेड
  26. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड
  27. भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड
  28. भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड
  29. भारत व्यापार संवर्धन संगठन
  30. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
  31.  KIOCL लिमिटेड
  32.  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  33.  महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
  34. एमओआईएल लिमिटेड
  35.  मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड
  36.  खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड
  37.  मिश्र धातु निगम लिमिटेड
  38. एमएमटीसी लिमिटेड
  39.  एमएसटीसी लिमिटेड
  40. राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड
  41.  राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड
  42. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड
  43. राष्ट्रीय बीज निगम
  44.  NHPC लिमिटेड
  45. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
  46.  ​​उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  47. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड
  48. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
  49. पवन हंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड
  50.  प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड
  51. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  52.  रेल विकास निगम लिमिटेड
  53.  राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड
  54. राइट्स लिमिटेड
  55. एसजेवीएन लिमिटेड
  56.  सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  57. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
  58. दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
  59. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड
  60.  वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
  61. WAPCOS लिमिटेड

भारत के सभी मिनीरत्न कंपनियाँ श्रेणी – II – केंद्रीय सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं-

  1. भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम
  2. भारत पंप और कंप्रेशर्स लिमिटेड
  3. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
  4. सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड
  5.  इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड
  6. FCI अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड
  7. फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड
  8. HMT (इंटरनेशनल) लिमिटेड
  9.  भारतीय चिकित्सा एवं औषधि निगम लिमिटेड
  10. मेकॉन लिमिटेड
  11. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड
  12. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड

यह भी पढ़ें-

ये थी भारत के Top10 महारत्न कंपनियों के नाम, निदेशक, स्थापना वर्ष और कार्य : सभी महारत्न कंपनियां के साथ साथ भारत के सभी नवरत्न कंपनिया और मिनिरत्न कंपनिया के नाम की जानकारी आशा करता हु कि आप लोगो को ये जानकारी अच्छी लगी हो।

अपना प्रश्न पूछें या सलाह दें

%d