What is Upstox Partner Program | Sub broker program ?
दोस्तो क्या आप भी घर बैठे लाखो रुपये कमाना चाहते है? ओ भी बस एक बार कम करके. दोस्तो पैसा हर कोई कमाना चाहता हैं लेकिन बहुत से लोगो को जानकारी नहीं होती और कुछ लोगो को जानकारी भी होती हैं तो ओ सही तरीके से कम नहीं करते हैं आज हम आप को सिस्टम भी बताएंगे और कैसे काम करना है ओ भी बताएंगे. यदि आप ऐसा कोई काम तलास रहे हैं तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है आज हम इस पोस्ट में Upstox Partner Program या Upstox Sub Broker Program के बारे में बताने वाला हु जिससे आप घर बैठे सिर्फ एक बार कम करके उससे बार-बार पैसे कमा सकते हैं। आगे हम बात करने वाले है कि-Upstox Partner Program या Upstox Sub Broker Program क्या होता हैं। सबसे पहले आप Upstox के बारे में जान लें-
Upstox क्या हैं- मुंबई स्थित डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म Upstox सक्रिय ग्राहकों के मामले में भारत के Top 10 Stock Brokers में नंबर 2 पर आता है। इस ब्रोकरेज कंपनी की स्थापना 2011 मे RKVS (Ravi Kumar,Kavita Subramanian,Shrini Viswanath) के नाम से हुईं थी 2015 मे इसका नाम Upstox कर दिया गया, रतन टाटा और यूएस वेंचर कैपिटलिस्ट टाइगर ग्लोबल द्वारा फंडिंग मिलने के कारण यह काफी प्रसिद्ध तथा विश्वास वाला ब्रोकर बन चूका है। है। यह इक्विटी, एफएंडओ, मुद्रा और कमोडिटी सेगमेंट में सेवाएं प्रदान करता। |
Upstox Partner Program क्या है ? Upstox Sub broker Program क्या है ? Upstox partner program से पैसे कैसे कमाएं ? Upstox partner program के Benefits क्या- क्या है ?
मुंबई स्थित डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म Upstox ने अपने सभी यूसर के लिए Upstox App में Refer और Earn का विकल्प दी है जिससे प्रत्येक यूसर किसी को भी Refer करके 1800 रुपए (ऑफर के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता हैं) तक कमा सकता है.और इसी को एक स्टेप आगे बढ़ाकर कंपनी ने लोगो तक अपनी पहुच बढ़ाने के लिए एक Upstox Sub broker Program लॉंच की जिसे कोई भी यूसर इस प्रोग्राम को जॉइन करके Unlimited पैसा कमा सकता हैं।
Upstox Partner Program से जुडने के बाद आप को अपने Referral link से लोगो का डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपेन करना हैं ये काम आप अपने घर से या कोई ऑफिस कर सकते हैं, प्रत्येक Successful referral (डीमैट और ट्रेडिंग) पर आप को कंपनी एक fix कमिशन देगी. जो कि 1200 रुपये तक हो सकती हैं औसतन मन कर चलिये कि एक डीमैट पर 500 रुपये होता है। और इसके बाद कस्टमर फ्युचर में जब भी किसी कंपनी का शेयर खरीदेगा तो उस पर लगने वाला Brokerage Charge का 40% तक Commission आप को मिलता रहता है।
यह भी जानें –What is Share Market। शेयर मार्केट क्या है ?। कैसे शुरुआत करे
Upstox Partner Program में कमाई किस तरह होती हैं?
अपस्टॉक्स पॉर्टनर प्रोग्राम में कमाई( Earning) दो टाइप से होता है –
- डीमैट अकाउंट (Demat Account) Opening Incentive).
- ब्रोकरेज़ कमीशन शेयरिंग (Brokerage Shearing Commission)
Upstox डीमैट अकाउंट कमिशन (Demat Account Opening Incentive) कितना मिलता हैं?
- डीमैट अकाउंट Opening करने पर आप को 300 रुपए से 1800 रुपए तक (समय-समय पर ऑफर के अनुसार बदलता रहता हैं ऑफर आप को ईमेल और आप के Dashboard पर सूचित किया जाता हैं ) एक बार Incentive मिलता हैं।
- अकाउंट Opening पर सिर्फ एक ही बार कमीशन मिलता हैं. लेकिन इससे कई गुना अधिक ब्रोकरेज शेयरिंग पर मिलता हैं जो बार-बार मिलता हैं एसके बारे में आगे डिटेल्स से बताया गया हैं।
Upstox ब्रोकरेज़ कमीशन शेयरिंग (Brokerage Shearing Commission) कितना मिलता हैं?
ब्रोकरेज़ कमीशन सबसे अच्छा Income का सोर्स माना जाता है इसमे आप एक ही कस्टमर से बार-बार पैसा कमा सकतें है इसमे आप को Direct ब्रोकरेज कमिशन 40% मिलता है और Indirect Commission 30% मिलता हैं जीतने भी लोगो को आप खुद Refer करके अकाउंट खोलते हैं उन्हे Direct Referral कहते हैं और ऐसे लोगो से 40% ब्रोकरेज का कमिशन मिलता हैं, यदि आप ने A को Refer किया तो यह आप के लिए Direct Referral कहलाएगा।
और यही A ने B को Refer किया तो B जब भी कोई ट्रेडिंग करेगा तो B का जितना भी ब्रोकरेज काटता है उसका 30% कमिशन आप को मिलेगा इसे Indirect Referral कहते हैं फिर यदि B ने C को Refer किया और C ने D को और फिर D ने किसी E को ऐसे-ऐसे एक श्रंखला बन जाएगी और आप को नौ लेवेल तक Indirect referral ब्रोकरेज का 30% कमिशन मिलता रहेगा।
यह भी जानें – भारत रत्न पुरस्कार क्यों दिया जाता है विजेताओं की सूची (Latest) इससे जुड़े तथ्य
Upstox Partner Program के क्या-क्या Benefits है | Features of Upstox Partner Program-
Upstox Broker बनने का निम्नलिखित फायदे हैं-
- Upstox Sub Broker Program आपको एक बहुत ही प्रोफेशनल और ईजी टू यूज डैशबोर्ड मिलता है जो की Upstox Demat अकाउंट से अलग होता है। जिसमें आप अपनी कमाई और Referrals को ट्रैक कर सकते हैं। Upstox Partner Program Dashboard में आपको अपने अकाउंट की सभी जानकारी जैसे- पर डे कि कमाई, प्रत्येक कस्टमर का रेकॉर्ड,Payout,Statement आदि बहुत ही आसानी से मिल जाती है।
- आपको एक स्पेशल हेल्पलाइन मिलता है। जिसमें आप कोई भी हेल्प ले सकते है, हर प्रकार के doubts क्लियर कर सकते हैं। आप उनसे यह भी जान सकते हैं कि Upstox की मार्केटिंग कैसे करें जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा Referral मिले।
- आपको एकाउंट मेंटेनेंस के तथा अन्य किसी भी प्रकार के जिंदगी भर कोई भी पैसे नहीं चुकाने होते हैं, यह बिल्कुल फ़्री सेवा है। आप एक साल में सिर्फ़ एक Refer करके भी इनके Partner Program के हिस्सा बनें रह सकते हैं। और हां कभी कभी इसके एकाउंट ओपनिंग चार्जेज लगते है जो की Upstox के ऑफर के हिसाब से लगते है। ज्यादातर इसकी फ़्री एकाउंट ओपनिंग होती है।
- Brokerage Commission प्रतिदिन सुबह 9 बजे आप के Dashboard में क्रेडिट किया जाता है और डीमैट अकाउंट ओपनिंग Incentive अगले महीने प्रत्येक 24 तारीख को क्रेडिट किया जाता है। Dashboard में क्रेडिट पैसा आप कभी भी अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
- Demat Account और Trading Account खोलने के लिए आप सोशल मीडिया Facebook, Instagram, WhatsApp Group, Personal Text massage व अन्य किसी भी माध्यम से अपना लिंक शेयर करके अकाउंट खोलवा सकते हैं।
- अगर किसी व्यक्ति का किसी अन्य कंपनी में Demat Account है तो भी उसका अकाउंट Upstox में खोल सकते हैं।
Upstox Sub Broker | Upstox Partner कैसे बने ?
सबसे पहले आप के पास Upstox का Demat Account होना चाहिए यदि नहीं है तो आप यहाँ से खोले
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें |
डीमैट अकाउंट खोलते के लिए आवश्यक दस्तावेज़-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- चेक बूक (optional)
- 6 महीने का स्टेटमेंट (optional)
यह भी जानें – UTL Solar Franchise क्या है? फ़्रेंचाइज़ी कैसे लें, Solar Business 2022
डीमैट अकाउंट खुलने के बाद आप तुरंत Upstox Partner Program से जुड़ सकते हैं जॉइन करने के लिए यहा क्लिक करें
Upstox Sub broker बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज़-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- चेक बूक
- 6 महीने का स्टेटमेंट
1. Sign up with your details name, email, phone number, city, and state.
2. Enter your PAN details
3. Complete registration payment
4. Verify your email
5. Submit essential documents
6. Upload an IPV Video
7. eSign
8. Start earning for every user you successfully refer and enjoy a share of the brokerage from each trade your referred user places.
- सभी स्टेप पूरा करने के बाद Upstox की टीम आपके आवेदन की जांच करेगी जिसमें थोड़ा समय लगेगा। आपका आवेदन Approve होने के बाद आपके अपनी रजिस्टर्ड e mail पर mail प्राप्त हो जाएगा तथा आपके मोबाइल नंबर पर Upstox की टीम आपसे संपर्क करेगी और Upstox partner program के बारे में जानकारी देगी।
- आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाने के बाद आपको partner.upstox.com पर जाकर लॉगिन कर लेना है। आपका लॉगिन पासवर्ड और यूजर आईडी वही होगा जो की आपके Upstox Demat / Trading अकाउंट का है।
- यहा से आप लॉगिन (Login करके अपना सभी व्योरा देख सकते हैं ये आप का Dashboard होगा।
Upstox Partner Program / Upstox Sub broker में कस्टमर कैसे बनाएँ-
Upstox Partner program से लाखो रुपये कमाने का Secret तरीका-
- दोस्तो कहते हैं कि यदि किसी भी Business में आप को सफल होना है तो आप के परिवार और आप के साथियो का सहयोग होना बहुत जरूरी हैं इसलिए सबसे अपने लोगो से इसकी शुरुआत करिए।
- सबसे पहले आप अपने घर के सभी सदस्य का Demat Account खोलें।
- अपने सभी दोस्तो का Demat अकाउंट खोलें।
- अपने आस पास के लोगो का Demat Account खोले
- यदि मान लीजिये आप के घर में 5 सदस्य हैं और दोस्त 5 हैं और अन्य 5 किसी का और का Demat अकाउंट खोल दिये तो सब मिलकर आप के पास 15 अकाउंट हो गया।
- दोस्तो आप और हम भी यह जानते हैं कि ये लोग Trading नहीं करेंगे और इन लोगो से सिर्फ एक ही बार Account Opening का कमीशन मिलेगा लेकिन यदि इस समय प्रति Acount Rs500 का ही कमीशन मिले तो 500*15=Rs7500 रुपये आप 1 सप्ताह में कमा लेंगे।
- अब आप को इसी 7500 रुपये में से 5000 रुपये इसके प्रमोशन में खर्च कर दीजिये, बस घर बैठे कैसे करना हैं आगे बता रहा हु।
Facebook / Google Ad से प्रमोशन करें-
दोस्तो यह आप के लिए रामबाण की तरह काम करेगा बस आप को वही Rs 5000 रुपये का Facebook या फिर Google Adwords पर Ad चला दीजिये इससे आप के पास 1-500 या फिर इससे अधिक Interested Customer आ जाएगे जिससे आप को अकाउंट ओपेनिंग तो मिलेगा ही साथ ही साथ ये Customer जीतने बार Trading करेंगे उतने ही ब्रोकरेज़ कमीशन शेयरिंग आएगा।
यदि आप के पास 100-200 कस्टमर हो जाते हैं और Daily Trading करते है तो यकीन मानिए आप 1 लाख से अधिक भी कमाना स्टार्ट कर देंगे।
यह भी जानें –
Upstox partner program customer care | Upstox Sub Broker Program Helpline-
- 022 71309999
- 022-4179- 2999
- 022-6904-2299
Upstox partner program और Upstox sub broker program में क्या अंतर है-
दोस्तो इस आर्टिकल में Upstox Partner program और Upstox sub broker program का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया हैं इस दोनों टर्म में बहुत से लोगो को कन्फ़्युशन होगा इसलिए इनमे क्या अंतर है ये बता दे रहा हु Upstox द्वारा चलाये जा रहे स्कीम का नाम Upstox Partner program हैं जबकि इस प्रोग्राम में जॉइन करने वाले व्यक्ति को Sub broker कहते हैं।
Upstox sub broker program क्या है? | What is Upstox sub broker program?
Upstox partner program के फायदे | Benefits of Upstox partner program
Upstox sub broker program के फायदे | Benefits of Upstox sub broker program
Upstox Partner Benefits
Upstox sub broker benefits
Upstox partner account opening
Upstox sub broker account opening
Upstox partner helpline | Upstox sub broker helpline
Upstox partner customer care | Upstox sub broker customer care
Frequently Asked Question(FAQs)
1-Upstox के CEO कौन हैं ?
Ravi Kumar (Co-founder & CEO)
2-Upstox की Parent Company का नाम क्या है
RKSV SECURITIES INDIA PRIVATE LIMITED
3-Upstox के मालिक कौन हैं –
Ravi Kumar (Co-founder & CEO), Kavitha Subramanian (Co-founder) and Shrini Viswanath (Co-founder)
4-Upstox Partner Program से कितना पैसा कमा सकतें हैं?
कोई सीमा नहीं हैं आप के जीतने कस्टमर ट्रेडिंग करेंगे उतनी आप की Income होगी।
5- क्या Upstox में Demat Account खोलने के बाद फॉर्म कहीं भेजना पड़ता हैं ?
नहीं, Upstox में Demat Account पृरी तरह से Digitally खुलता हैं कही भी किसी भी प्रकार का Document भेजना नहीं पड़ता हैं।
दोस्तो मैंने इस पोस्ट के माध्यम से एक बेहतर आर्टिक्ल लिखने का प्रयास किया है यदि आप को यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे और इसी तरह के अन्य पोस्ट पड़ने के लिए आप की अपनी ब्लॉग HindiMain.co.in को सब्सक्राइब करे अपना सुझाव अवश्य दे।